एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन 4 दर्शकों के बीच हमेशा से ही हिट रहा है। शो में ट्विस्ट आते ही रहते है और फ़िलहाल नए कलाकारों को भी शो से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में ‘बिग बॉस 13’ के बाद रश्मि देसाई को भी अपना पहला प्रोजेक्ट मिल गया है। रश्मि सीरियल ‘नागिन 4’ में शलाका के रोल में नजर आ रही हैं लेकिन क्या ये बात भी आप जानते है कि इस रोल के लिए रश्मि मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी। इस किरदार के लिए ‘बिग बॉस’ की एक और प्रतियोगी को अप्रोच किया गया था। इस बात का खुलासा एक वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में किया है।
वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने ‘नागिन 4’ में शलाका के किरदार के लिए पहले ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा से संपर्क किया था लेकिन फिलहाल अभिनेत्री सीरियल करने के मूड में नहीं हैं इसी वजह से उन्होंने शो को साइन नहीं किया।
माहिरा ‘नागिन’ का पहले भी हिस्सा रह चुकी हैं। ‘नागिन’ सीजन 3 में उन्होंने चुड़ैल का रोल निभाया था और इसी वजह से उन्हें शो में कमबैक करने का ऑफर दिया गया था।
शो में रश्मि देसाई ने जैस्मिन भसीन की जगह ली है। जैस्मिन ने इस सीरियल में नयनतारा का रोल किया था। इसके अलावा हाल ही में सोशल मीडिया पर की एक तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है, तस्वीर में अभिनेत्री कोरोना वायरस की जांच कराती नज़र आ रही है। सेट से वीडियो भी काफी वायरल हुआ जिसमे वो कोरोना का टेस्ट कराती नज़र आयी। वी़डियो में एक शख्स टेंप्रेचर मशीन से रश्मि का बॉडी टेंप्रेचर चेक कर रहा है। रश्मि का ये वीडियो सामने आते ही फैंस तरह-तरह के कमेंट करने लगे। फैंस ने रश्मि की हिम्मत की भी दाद दी।
Recent Comments